- गौरीपुर जवाहरनगर गांव में कार्यक्रम में पहुंचे थे राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: गौरीपुर जवाहरनगर गांव में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जन्मोत्सव व बोर्ड अनावरण कार्यक्रम का राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने शुभारंभ किया। कहा कि अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाने के बाद जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। वह अपने सम्राट को सम्मान दिलाने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करते रेंगे।
गौरीपुर जवाहरनगर गांव में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जन्मोत्सव व बोर्ड अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म से है वह बेहद खुश और कहा फिल्म से चिढ़ने वालों की गन्दी सोच है और यह लोग कभी भी नहीं सुधर सकते। इतिहास में दिए तथ्यों से जरूर छेड़छाड़ हुई है, लेकिन किसी ने तो महापुरुषों को पर्दे पर दिखाने की हिम्मत जुटाई है।
यह काफी खुशी की बात है। वह अगले साल शेर सिंह राणा नाम से फिल्म लेकर आएंगे और जो इस सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म का एक तरह से अगला पार्ट होगा, जिसमें पूर्ण सत्य दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अफगानिस्तान से अस्थियां लेकर आये थे और जो सम्मान अस्थियां लाने के बाद मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला जिसका उनको काफी दुख है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होना होगा और एकजुटता के बाद ही उनको उनका अधिकार मिल पाएगा।
बिना अनुमति के डीजे व जुलूस निकालने पर एक हिरासत में
गौरीपुर गांव में बिना अनुमति गांव में डीजे व जुलूस निकालने की सूचना पर कोतवाली पुलिस में हडकंप मच गया और सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचा तो जुलूस में भगदड़ मच गयी और चालक डीजे लेकर भागने लगा। संचालक अपना डीजेक वहीं छोड़कर भागने लगा और पुलिस काफी दूर तक हाइवे पर दौड़ लगवा दी। पुलिस ने किसी तरह दौड़कर युवक को पकड़ हिरासत में लिया। जिसके बाद कार्यक्रम आयोजकों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा काटा और बाद में डीजे संचालक को भी छुड़ाया। बता दे कि बिना अनुमति के गौरीपुर में शेरसिंह राणा को खुली गाड़ी में डीजे के साथ बैठाकर जुलूस निकाला जा रहा था।