जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: प्राथमिक विद्यालय नं.1 में शनिवार को बच्चों को परीक्षा परिणाम के प्रगति पत्र दिए गए। फरवरी माह में हुई सेट 2 की परीक्षा के परिणामो के लिए प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम के प्रगति पत्र प्रिंट कराकर शासन द्वारा विद्यालयों में भेजे गए हैं।
मिशन प्रेरणा के तहत अभिभावकों को बच्चों की प्रगति से जोड़ने के लिए यह प्रयास है। बीईओ सतीश शर्मा ने तनु, संध्या, आकांक्षा, शिवा, अलीशा, सना, राधिका, वनिका, निधि, इस्माइल, अबूजर, सूरज आदि को प्रगति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कविता सिंह, विनय कुमार, रेनू पवार, मीनू ढाका, ममता रानी, रचना, दिव्या चौधरी आदि मौजूद रहे।