- 277 ने पहला और 637 ने लगवाया दूसरा टीका
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: जनपद में शुक्रवार को पांच केंद्रों पर 12 सत्र लगाकर 904 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया। इनमें 637 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का दूसरा टीका व 267 फ्रंटलाइन वर्करों को पहला टीका लगाया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ दीपा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पांच केंद्रों पर 12 सत्र लगाकर कोरोना का टीकाकरण किया गया। विभाग की ओर से 653 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीकाकरण कराने व 462 फ्रंटलाइन वर्करों को पहला टीका लगाने की सूची तैयार की गई थी।
शुक्रवार को सभी सत्रों पर 637 स्वास्थ्य कर्मियों व 267 फ्रंटटलाइन वर्करों ने टीकाकरण कराया, जबकि 212 स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों पर नही पहुंचें। बताया कि जो लाभार्थी रह गए है उनको अगली बार टीका लगाया जाएगा। वहीं सीएससी अधीक्षक डॉक्टर विभाष राजपूत ने सभी लाभार्थियों के अभिलेख चेक किये।
नहीं मिला संक्रमित, तीन केस एक्टिव
सीएमओ डॉ आरके टंडन ने बताया कि शुक्रवार को जिले में ट्रूनेट से एक, आरटीपीसीआर 502 व एक हजार एंटीजन सहित 1503 लोगों की जांच की गई। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 2334 और तीन केस एक्टिव है। जिले में कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।