Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

कमेले पर ‘कटने’ से बच गई पीडब्ल्यूडी की गर्दन

  • अस्थाई पुल से ही गुजरेंगे अब भी कांवड़िये

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त शहर में दिखाई देने लगे हैं। बस अड्डों को शिफ्ट कर दिया गया है। शहर की सड़कों पर तमाम कट बंद कर दिए गए हैं। मतलब कि शिव भक्त कांवड़ियों के लिए सभी संबधित विभाग अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर चुके हैं, लेकिन इन सबके बीच लोेक निर्माण विभाग की सुस्ती जग जाहिर है।

हालांकि विभागीय अधिकारी यह समझ रहे हैं कि उन्होंने कमेले के सामने अस्थाई पुल का निर्माण कर कमेले की जंग जीत ली है, लेकिन सच्चाई यह है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा यहां सिर्फ एक छोटे से अस्थाई पुल का ही निर्माण किया है जिसके चलते एक प्रकार से जरूर उसकी गर्दन यहां कटने से बच गई है।

पिछले काफी समय से कमेले के पुल को लेकर विभाग की सुस्ती ने एक प्रकार से कांवड़ियों के लिए खतरा भी पैदा कर दिया है। जब यहं पर पीडब्ल्यूडी ने पुल निर्माण का कार्य शुरू किया था उस समय विभागीय अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि वो कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व 10 जुलाई तक इस पुल के एक भाग पर स्लैब डालकर उसे कांवड़ियों के लिए खोल देंगे ताकि शिवभक्तों को पुल पर चलने के लिए अच्छा खासा स्पेस मिल जाए, लेकिन पुल के एक भाग पर जो स्लैब डाला गया है।

वहीं, 11 जुलाई को डाला गया और उसे खोलने के लिए कम से कम 28 दिनों का समय चाहिए। बाद में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर जब दबाव पड़ा तो उन्होेंने यहां एक छोटा सा अस्थाई पुल बना दिया जो कि इस मार्ग पर आवागमन के लिए नाकाफी है। इस पुल की चौड़ाई भी इतनी नहीं हैं कि इस पर एक साथ कांवड़ियों के जत्थे पार हो सकें। अब सवाल है कि इस पर बड़ी कांवड़ या डाक कांवड़ कैसे गुजरेगी?

हांलाकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने यह सफाई दी है कि इसी पुल के सापेक्ष एक मार्ग और तैयार किया गया है, लेकिन पुल व उसके बराबर वाले मार्ग की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि विभाग चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन कांवड़ियों को यहां से गुजरने में दिक्कतों का सामना करना ही पड़ेगा।

अधिकारी दौड़े कमेला पुल

कमेला पुल पर कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन के अधिकारी बुधवार को फिर कमेला पुल पहुंच गए। उन्होंने वहां हो रहे कार्यों की समीक्षा की। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों ने भी इस पूरे इलाके का जायजा लिया और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही कावड़ियों के लिए यहां रास्ता खोल दे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img