Thursday, November 30, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutपीसीएस में पूछा गया जी-20 से जुड़ा सवाल

पीसीएस में पूछा गया जी-20 से जुड़ा सवाल

- Advertisement -
  • परीक्षा रही सामान्य, जिले के 29 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर पर यूपी पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में वर्तमान समय में हो रही गतिविधियां व राजनीतिक मुद्दों पर कई तरह के सवाल पूछे गए। परीक्षा में 13 हजार 500 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और पहली पाली में 5932 और दूसरी पाली में 6105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न सामान्य रहे। ऐसा नही कह सकते हैं परीक्षा कठिन थी।

09 14

इसके अलावा सवाल वर्तमान व पुराने समय से भी पूछे गए। साथ ही बजट से संबंधित प्रश्न भी परीक्षा में शामिल थे। बाकी कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थी देरी से भी पहुंचे। ऐसे में परीक्षार्थियों को प्रवेश नही दिया गया। परीक्षा में जी-20 पर भी सवाल पूछा गया। इसके अलावा परीक्षार्थी संजय ने बताया कि रोचक सवाल तो पेपर में दिए ही गए थे, लेकिन कई सवाल घुमाकर भी पूछे गए। वहीं मयंक व कल्याणी ने बताया कि परीक्षा सही रही। राजनीति पर भी सवाल पूछे गए थे।

इस प्रकार के पूछे गए सवाल

  • भारत में जनगणना का काम सर्वप्रथम कब किया गया।
  • पंचायतों के समस्त चुनावों का संचालन करता है।
  • चरक सहिता कितने अध्याय और खंडों में विभाजित है।
  • भारतीय जैविक डेटा केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है।
  • माउंटन्यूमेन में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
  • पुराणों के संदभ में कई कथन पूछे, जिसमें सही पर निशान लगाना रहा।
  • जनवरी 23 में किस एयरलाइन का विमान नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

परीक्षा पर एक नजर

पंजीकृत 13500

पहली पाली में अनुपस्थिति 5932

दूसरी पाली में अनुपस्थिति 6105

- Advertisement -

Recent Comments