जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार के दरभंगा में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ के दौरान राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जाति जनगणना लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के लिए ज़रूरी है। उन्होंने बिहार पुलिस की रोक के बावजूद छात्रों से मिलने की बात कहते हुए मोदी सरकार पर संविधान और बराबरी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कार्यक्रम का लिया हिस्सा
बिहार के दरभंगा ज़िले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और छात्रों से खुलकर बातचीत की। अंबेडकर छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर समाज में सच्चा न्याय चाहिए, तो जाति जनगणना भी ज़रूरी है।
भावुक होकर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने भावुक होकर बताया कि बिहार पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्रों की ताक़त और समर्थन के चलते वह वहां पहुंच सके। उन्होंने कहा, “आपकी शक्ति मेरे पीछे है, इसलिए कोई मुझे रोक नहीं सकता।”
PM Modi पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार न तो लोकतंत्र में विश्वास रखती है, न ही संविधान और न ही जातिगत आंकड़ों को सामने लाने में। उन्होंने कहा कि जब तक जातियों की सही जानकारी सामने नहीं आएगी, तब तक सामाजिक न्याय की बुनियाद कमजोर रहेगी।
राहुल ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और इसके लिए एक समान और न्यायपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की अपील भी की।