- दो दिन पहले भी पटेल नगर चोरी की तीन गाड़ी और गोदाम से मिले थे 55 इंजन, शनिवार को 15 इंजन मिले
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोतीगंज में शनिवार को फिर से सदर बाजार पुलिस ने कबाड़ियों के गोदामों पर छापेमारी करके 15 चोरी के इंजन बरामद किए हैं। लगातार पुलिस सोतीगंज में अभियान चलाकर कबाड़ियों पर शिकंजा कस रही है। सोतीगंज में लूट व चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं।
एएसपी कैंट डा. ईरज रजा के नेतृत्व में शनिवार को सदर बाजार एसओ दिनेश चंद्रा पुलिस टीम को लेकर हाजी इकबाल के दूसरे गोदाम पर छापेमारी करके 15 इंजन बरामद किए हैं। बीते शुक्रवार को पुलिस कबाड़ी के कई गोदमों पर छापेमारी कर करीब 50 इंजन और चेसिंस और अन्य सामान बरामद किया था।
उधर, सीओ कैंट डा. ईरज रजा ने बताया कि शुक्रवार निवाड़ी गाजियाबाद की फॉरेंसिक लैब इकबाल के गोदाम पर छापेमारी की थी। इस दौरान कबाड़ी व उसका बेटा फरार हो गए था। पुलिस ने कबाड़ी के सभी गोदामों को सील कर दिया है। लगातार अभियान चलाकर गोदामों पर छापेमारी की जाएगी।
पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम गाड़ी से बरामद की है। सभी गाड़ियो व इंजनों की जांच की जा रही हैं। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद आने की कार्रवाई की जाएगी।