- स्वास्थ्य अफसरों को ट्रेसिंग में आए लोगों की जांच और ऐक्टिव केस सर्च के निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: डीएम के. बालाजी ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कंकरखेड़ा निवासी शीशपाल के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में आये लोगों की कोरोना जांच का निरीक्षण किया। उपचार के दौरान शुक्रवार को उसका सुभारती मेडिकल में देहांत हो गया। वह कोरोना पॉजिटिव थे व उनको कमोबिडीटीज भी थी।
डीएम ने कंकरखेड़ा स्थित उनके आवास पर जाकर पारिवारिकजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐक्टिव केस है तो उसको जल्द से जल्द ट्रेस किया जाये तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग में आये सभी की जांच अवश्य करायी जाये। इस अवसर पर सीएमओ डा. राजकुमार, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित रहे।