- बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कार्यकर्ता, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
- रेलवे स्टेशन तैनात रहा भारी पुलिस बल, किसानों का लगातार बढ़ता जा रहा आक्रोश
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: भाकियू के कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर ट्रेन रोको घोषणा के बाद भी कार्यकर्ता अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां तीन घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं हो जाता तब तक वह शांत नहीं बैठने वाले। इसके अलावा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भी कराया जाए। वहीं भाकियू के आंदोलन को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद है।
भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता कृषि कानून के विरोध में अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बताया कि भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के आदेश पर बागपत रोड रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया।
ज्ञापन में तीनों कृषि कानून की वापसी, कोविड-19 के कारण बंद रेलगाड़ी को चलाया जाए, हरिद्वार- अजमेर एक्सप्रेस को बागपत रोड स्टेशन पर रोका जाए, टिकट आरक्षण की व्यवस्था प्रारंभ की जाए, बागपत रोड स्टेशन के नाम के स्थान पर स्टेशन का नाम बदलकर टटीरी किया जाए, गन्ना भुगतान आदि विभिन्न मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की गई।
साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। कहा कि जब मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह शांत नहीं बैठने वाले। अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। हालांकि वहां रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद है। धरना प्रदर्शन करने वालों में राकेश, राजपाल, सतपाल, करण सिंह, गुरु जी, जफ्फर त्यागी, ओमेंद्र त्यागी, नौरंग मानव, संजय, राजिद, सुनील, श्रीपाल आदि मौजूद रहे।