Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Ranveer Singh: कांतारा सीन विवाद, रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी, कहा- मैं सिर्फ ऋषभ की परफॉर्मेंस…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इफ्फी 2025 (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) की क्लोजिंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने को-स्टार और एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक सीन का दोहराव किया। इस प्रदर्शन के बाद रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप लगे और सोशल मीडिया पर विवाद तेजी से बढ़ गया। कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की और सीन को असंवेदनशील करार दिया। विवाद बढ़ने के बीच, मंगलवार को रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी।

‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं’

रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ शेट्टी की जबर्दस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा, जैसा उन्होंने किया। इसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं’।

पूरा मामला क्या है?

बीते शुक्रवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान रणवीर ने ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ की। उन्होंने ‘कांतारा 3’ में खुद काम करने की ख्वाहिश भी जताई। साथ ही फिल्म के एक सीन की नकल कर दी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स रणवीर को धार्मिक भावनाएं आहत करने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। रणवीर ने मंच से ‘कांतारा 2’ के जिस सीन की मिमिक्री की, उसे लेकर कहा जा रहा है कि रणवीर ने कथित तौर पर चावुंडी (चामुंडा) देवी का मजाक बनाया।

विवाद में घिरे रणवीर

दरअसल, रणवीर ने ‘कांतारा 2’ के क्लाइमैक्स सीन की मिमिक्री की, जिसमें ऋषभ शेट्टी के अंदर चामुंडा देवी आती हैं। इस सीन में उन्होंने गजब की एक्टिंग की। रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द रिलीज को तैयार है। इससे पहले वे ‘कांतारा’ के सीन की मिमिक्री करके विवादों में फंस गए हैं। उन्हें सिर्फ सोशल मीडिया पर ही ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ा, बल्कि उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई हैं। हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने चामुंडा देवी का अपमान किया है। इसके लिए रणवीर सिंह से माफी की मांग की थी। अभिनेता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img