Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

सुंदर जैसे खिलाड़ी असली हीरो

NAZARIYA


YOGESH KUMAR SONI 1मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है बहुत कहानियां हैं, बहुत किस्से हैं बताने के लिए लेकिन कुछ घटनाओं पर लिखने व पढ़ने पर इतना जूनून आ जाता है कि बहुत कुछ करने का मन करता है। कुछ लोग जिंदगी में ऐसा कर जाते हैं, जिससे लगता है कि इंसान जिंदगी में सब कुछ करने में सक्षम है। हाल ही में देश के एक और जांबाज खिलाड़ी ने देश का नाम रोशन किया है। पैरालंपिक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने जापान के टोक्यो में 64.01 मीटर जेवलिन थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। सुंदर की इस सफलता से देशभर में खुशी का माहौल है। इस बार तमाम खिलाड़ियों ने कई कैटेगरी में खिताब अपने नाम किए जिससे दुनिया भर भारत परचम लहराया है। सरकार के साथ देश की जनता ने भी सभी खिलाडियों को सम्मान देते हुए प्यार दिया है लेकिन सुंदर जैसे खिलाड़ी तो उन लोगों के लिए आइडियल बन जाते हैं, जो बहुत जरा सी बात पर निराश होकर अपना जीवन को बेरस व बेबस मान लेते हैं। वर्ष 2016 में एक दुर्घटना सुंदर का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था।

दरअसल, मामला यह था कि एक दिन सुंदर अपने दोस्त के घर गए थे, जहां आंधी में घर के आगे लगी टीन शेड उड़कर सुंदर के ऊपर आ गिरी थी और उसके गिरने से उनका बायां हाथ कट गया था जिस वजह से वह ओलिंपिक में भाग नहीं ले पाए थे।

इस घटना के बाद उनके परिवार, दोस्त व साथी खिलाड़ियों ने मान लिया था कि अब सुंदर का करियर खत्म हो गया लेकिन सुंदर ने अपने हाथ कटने को अपनी हार नहीं, बल्कि जूनून के साथ अपने आपको और अधिक आक्रामक करके इस तरह तैयार किया कि वह पहले ज्यादा बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरे।

अपनी कड़ी मेहनत की वजह से वह पैरालिंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर गए। सुंदर को सिर्फ जेवलिन नहीं बल्कि डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में भी सबसे बेहतर खिलाड़ी माना जाता है। 2017 में ‘फाज आईपीसी’ एथलेटिक्स ग्रां प्री में तीनों स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल जीतकर स्वर्णिम अध्याय लिख डाला था व अब मेडल जीतकर उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया।

यदि सुंदर के नेशनल रिकार्ड पर चर्चा करें तो वह हाथ कटने के बाद एफ-46 जेवलिन थ्रो कैटेगरी में भाग लेने लगे थे। इस कैटेगरी में भाला फेंकने का विश्व रिकार्ड 63.97 मीटर था, लेकिन उन्होनें 70 मीटर फेंक कर अपने नाम विश्व रिकार्ड अपने नाम किया।

शरीर का कोई भी अंग भंग होने से शारीरिक व मानसिक शक्ति बहुत कम हो जाती है। ऐसी घटना से ग्रस्त किसी आम आदमी तक का भी कुछ करना तो दूर जिंदगी जीने तक के लिए आत्मविश्वास खत्म हो जाता है, लेकिन सुंदर ने जिस तरह अपने शरीर के साथ मन को मजबूत करते हुए यह साबित कर दिया कि मन के हार हार व मन के जीते जीत जो बेहद प्रशंसनीय है।

आज करोड़ों लोगों के सुंदर बहुत बड़ी मिसाल व प्रेरणास्रोत बन गए है। सुंदर ने उन लोगों को विश्वास दिया है जो किसी भी घटना के शिकार होकर अपने जीवन से निराश होकर हार मान लेते हैं।

किसी भी खिलाडी को बेहतर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है चूंकि खेल में आप केवल अपने प्रदर्शन के आधार पर ही कामयाबी पा सकते हो लेकिन सुंदर जैसे खिलाडी की मेहनत को हम तपस्या इसलिए मान सकते हैं चूंकि ऐसे लोग शारीरिक रुप से मजबूत होने के साथ मानसिक रुप से भी मजबूती के लिए अतिरिक्त मेहनत करते हैं।

आज युग में लोग जरा सी परेशानी से डिप्रेशन के शिकार होकर आत्महत्या जैसे घिनौने कृत्य करके मानव जीवन को शर्मसार करते हैं। भारत में पिछले दो दशकों में डिप्रेशन व अन्य कारणों की वजह से आत्महत्या के मामलें में इजाफा आश्चर्यचकित व परेशान करता है।

आखिर ऐसी क्या वजह कि लोग चुनौतियों ले लडना भूल गए। हम बचपन से सुनते व देखते आए हैं कि सुख-दुख जीवन का एक हिस्सा है। खुशियां हैं तो परेशानी भी है, इसलिए डटकर लड़ते रहना ही असल जिंदगी है।

दिव्यांग खिलाड़ी खेल खेलते हैं। ब्लाइंड खिलाड़ी दुनिया देख नहीं सकते, लेकिन वे दुनिया वो रंग दिखा देते हैं, जिसमें बहुत कुछ छिपा रहता है। इंसान चाहे तो वह किसी भी कमजोरी व परेशानी को अपने पर हावी नहीं होने दे सकता, चूंकि इंसान ही मात्र है जीव है, जो हर चीज में निपुण है, इसलिए इसे व्यर्थ न करें।

हमारे पास कुछ न करने की बहुत बहाने होते हैं, लेकिन जब कुछ करने की वजह बन जाती है तो सफलता को कोई नहीं रोक सकता। हमारे देश में इसके बहुत सारे उदाहरण हैं। सुंदर जैसे लोग हमारी ताकत व मिसाल के रूप में हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

हम ऐसे खिलाड़ी को दिल से सलाम करते हैं। उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी सुंदर को अपना आइडियल मानकर देख के लिए मेडल लाकर नाम रोशन करेंगे।


SAMVAD

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img