जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज रविवार शाम हुए एक हादसे में महिला और दो बच्चों की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया गया है कि तीनों अपने ठेले को लेकर बैरियर पार कर रहे थे। हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत गई है।
बता दें कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में कासिमपुर फाटक पर देहरादून की ओर जा रही वंदेभारत ट्रेन से रेहड़ा टकराने की वजह से महिला और उसके दो पुत्रियों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
बताया जा रहा है कि अशोकपुरी निवासी नरेश अपनी पत्नी लक्ष्मी और दो पुत्रियों के साथ घर लौट रहा था। रमेश रेहड़ा चला रहा था और पत्नी व पुत्री पीछे बैठी थीं। कासिमपुर फाटक बंद होने पर वह नीचे से रेहड़ा निकालने लगा तभी वंदेभारत ट्रेन आ गई।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1