जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर के हल्दौर चौराहे के पास खड़ी पतियापाड़ा की रहने वाली आठ वर्षीय मासूम को बुर्काधारी दो महिलाओं ने झांसे में लेकर उसके कानों में पड़ी सोने की बालियां निकाल कर मौके से फरार गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई है।
नगर के मोहल्ला निवासी पतियापाडा निवासी आफाक अहमद मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करते हैं । रविवार की दोपहर उसकी आठ वर्षीय मासूम पुत्री अलमीरा दुकान आ रही थी। रास्ते में किशोरी को मिली दो बुर्काधारी महिलाएं लालच देकर उसे हल्दौर रोड पर ले गई।
कुछ दूर चलने पर दोनों महिलाओं ने उसके कानों में पड़ी सोने की बालियां निकाली और उसे भगा दिया। मासूम ने घर पहुंचकर महिलाओं द्वारा उसके कानों से सोने की बालियां निकालने की जानकारी दी। बेटी के कानों से सोने की बाली चोरी होने का पता लगने पर आफाक अहमद ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है । घटना की पूरी तहरीर वहां से चंद कदम की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिलाओं की तलाश में लग गई है ।