नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पहली पारी में जहां उन्होंने 134 रनों की जबरदस्त पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में 118 रन ठोककर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले 7वें भारतीय
ऋषभ पंत भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हजारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा को हासिल हुई थी। खास बात यह रही कि पंत इंग्लैंड की सरज़मीं पर यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
8⃣𝘁𝗵 𝗧𝗲𝘀𝘁 💯 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁! 🙌
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
1⃣st Indian to score hundreds in both innings of a Test in England 🔝
7⃣th Indian to score hundreds in both innings of a Test! 👏
Incredible batting display in the series opener from the #TeamIndia vice-captain! 👍 👍… pic.twitter.com/RzNA9lfFQr
नामित विकेटकीपर के रूप में विश्व रिकॉर्ड
पंत अब टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे नामित विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले यह कमाल एंडी फ्लावर ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था, जब उन्होंने 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे।
इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
पंत ने इस टेस्ट मैच में कुल 9 छक्के जड़े और इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। उन्होंने इस मामले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005) और बेन स्टोक्स (2023) की बराबरी की, जिन्होंने एक-एक टेस्ट मैच में 9 छक्के लगाए थे।
भारतीय विकेटकीपर द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
पंत ने इस टेस्ट में कुल 252 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बुधी कुंदरन के नाम था, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में कुल 230 रन बनाए थे। बता दें कि, इस सूची में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिनके नाम चेन्नई टेस्ट में एक पारी में 224 रन हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन?
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन?
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।