Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

शादी बाद लुटेरी दुल्हन ले उड़ी नकदी और जेवर

  • फर्जी मैरिज ब्यूरो गैंग ने रची साजिश, डेढ़ लाख में कराई शादी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा क्षेत्र नंगलाताशी में मैरिज ब्यूरो गैंग ने शादी के नाम पर एक तलाकशुदा युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन बनी युवती ससुराल से हजारों रुपये और सोने चांदी के जेवरात लेकर फु र्र हो गई। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से शिकायत कर गैंग का पर्दाफाश करने की मांग की है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र नंगलाताशी निवासी यशपाल ने शनिवार को पुलिस आॅफिस पर एसएसपी को शिकायतपत्र सौंपा। यशपाल ने बताया कि उसका बेटा सुशील तलाकशुदा है। बेटे की शादी के लिए पड़ोस में रहने वाला मुरारी नाम का व्यक्ति उनके घर आया और कहा कि वह उनके बेटे सुशील की शादी करा देगा। वह मैरिज ब्यूरो में काम करता है।

यशपाल ने बताया कि मुरारी उसे घर से गत 20 जून को हस्तिनापुर में ले गया। वहां उसने नरेश और लोकेश नाम के युवकों से मिलवाया। दोनों युवक उसे वहीं पर दया नाम की महिला के पास ले गए। दया ने कहा कि उसकी एक बेटी तलाकशुदा है। उसका नाम आशा है।

दया अपनी बेटी से शादी करने की बात पर राजी हो गई। लोकेश और नरेश ने कहा कि शादी के लिए तुम्हें दया को डेढ़ लाख रुपया देना होगा, तभी शादी हो पायेगी। यशपाल ने नरेश को पहले एक लाख बीस हजार रुपया दे दिया। उसके बाद महिला ने कहा कि वह शादी नंगलाताशी में ही मकान किराये पर लेकर ही करेगी।

महिला दया ने 25 जून को नंगलाताशी में मकान किराये पर लेकर बेटी आशा और सुशील की शादी कर दी। यशपाल ने बताया कि शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन बनी आशा घर में रखे 35 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। यशपाल ने बताया कि जब मुरारी और लोकेश व नरेश से इस बारे में बात की

20 22

तो वे उसे उल्टा धमकाने लगे। अंत में पता चला कि दुल्हन बनी युवती आशा न होकर आयशा है। आयशा और ये सभी लोग पहले भी इसी तरह से कई लोगों से शादी कराकर ठगी कर चुके हैं। पीड़ित यशपाल ने एसएसपी से पूरे गैंग का खुलासा कर कार्रवाई की मांग की है।

पिस्टल के साथ पकड़े युवक को भेजा जेल

मेरठ: देहली गेट पुलिस ने सूरजकुंड रामबाग निवासी एक युवक को शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान 32 बोर के पिस्टल सहित धर दबोचा था। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को देहली गेट पुलिस ने चेकिं ग के दौरान रितिक पुत्र राकेश मनौठिया निवासी रामबाग को पिस्टल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिस्टल उसने अपने चचेरे भाई से कई महीने पहले ली थी।

लेकिन पूर्व में उसका देहांत हो चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पिस्टल पचास हजार रुपये में किसी युवक को बेचने जा रहा था। थाना प्रभारी देहली गेट विनय कुमार सिंह ने बताया कि रितिक ने जानकारी नहीं दी कि वह किसे पिस्टल बेचने जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।

मेडिकल पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार

मेरठ: मेडिकल पुलिस ने घर में चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने बीस हजार रुपये नकदी बरामद की है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। मेडिकल पुलिस ने शनिवार को काली नदी के पास से किठौर वार्ड-15 मन्सफरा निवासी असलम मलिक पुत्र स्व. असगर मलिक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने असलम के पास से चोरी के बीस हजार रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img