- युवा रालोद के नेतृत्व में प्रदर्शन, खुलासे के लिए पांच दिनों का अल्टीमेटम
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: एक पखवाड़े पहले डालमपुर गांव में 3 घरों में हुई चोरी-लूट के मामले में मंगलवार की देर शाम युवा रालोद नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा प्रदर्शन किया।इस दौरान रालोद नेताओं में पुलिस को खुलासे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने शीघ्र खुलासा नहीं किया तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
युवा रालोद नेता संजय चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम दर्जनभर कार्यकर्ता वर्ड डालमपुर गांव के ग्रामीण थाने पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक पखवाड़े पहले डालमपुर गांव के 3 घरों में हुई चोरी व लूट के मामले में हंगामा-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस एक सप्ताह बीतने के बाद भी चोरी और लूट का खुलासा नहीं कर पाई है जबकि परिवार वाले काफी दहशत में हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि लूट व चोरी की घटना में लगभग दस लाख से भी ज्यादा का माल गया था। लेकिन पुलिस इसे लेकर हीला हवाली बरत रही है।जबकि पीड़ित इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। प्रदर्शन करते हुए संजय चौधरी ने कहा कि यदि पुलिस ने 5 दिन के भीतर का खुलासा नहीं किया तो इसके लिए युवा रालोद उग्र आंदोलन करेगा।
जिसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान मुख्य रूप से मनीष मलिक, विक्रांत, चौधरी नितिन, विजय शर्मा, विवेक व शेखर आदि मौजूद रहे। वही इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने हंगामा प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों व युवा रालोद नेताओं को भरोसा दिलाया कि पुलिस एक सप्ताह के भीतर पुलिस घटना का खुलासा कर देगी।