Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatकोरोना से जंग में रोटरी इंटरनेशनल निभा रहा है अपनी भूमिका

कोरोना से जंग में रोटरी इंटरनेशनल निभा रहा है अपनी भूमिका

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बड़ौत: रोटरी इंटरनेशनल बड़ौत शाखा की ओर से इस बार फिर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगातार काम कर रहा है। पहली साल भी रोटरी इंटरनेशनल की ओर से पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर बांटे थे।
इस बार भी कोरोना से बचाव के लिए रोटरी इंटरनेशनल ने लोगों को मास्क वितरण का काम सुचारू ढंग से संभाल रखा है।

गुरुवार को बड़ौत शाखा के पदाधिकरियों और सदस्यों ने बड़ौत नगर में सन्तोष ज्वैलर्स पर जाकर रोटरी के पीआरओ प्रभात कुमार जैन और जिला बागपत के सूचना अधिकारी राहुल भाटी को मास्क वितरण किये। रोटरी के बड़ौत शाखा के अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि रोटरी विश्वस्तरीय कार्यक्रमों के अलावा डोर टू डोर कार्यक्रम भी बखूबी निभाता है। मास्क वितरण कार्यक्रम उसी कड़ी का हिस्सा है। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने कहा कि रोटरी के प्रयास वास्तव में अनुकरणीय हैं।

रोटरी सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा करता है। बड़ौत शाखा के पीआरओ प्रभात कुमार जैन ने कहा कि पोलियो से मुक्ति का कार्यक्रम हो या कोई अन्य सेवा भाव के काम, रोटरी हमेशा आगे रहा है। बड़ौत शाखा की ओर से दिए गए मास्क लोगों में विभिन्न माध्यमों से बांटे जाएंगे।

मास्क वितरण कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष रोटेरियन नवीन जैन, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, संजय जैन, मंजीत सिंह बेदी, अमित आनंद, राकेश मग्गू, नरेंद्र जैन, प्रभात कुमार जैन, संजय मूलचंद जैन, स्पर्श जैन, पारस जैन पत्रकार आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments