Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutवेतनमान को लेकर पीडब्ल्यूडी में रार, अफसरों को चेतावनी

वेतनमान को लेकर पीडब्ल्यूडी में रार, अफसरों को चेतावनी

- Advertisement -
  • कर्मचारियों का आज से शुरू होने वाला आन्दोलन फिलहाल स्थगित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कर्मचारियों के वेतनमान को लेकर विभाग में रार पैदा हो गई है। कर्मचारियों ने त्रुटिपूर्ण वेतनमान का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से आन्दोलन शुरू करने की घोषणा की थी जिसके तहत उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होना था, लेकिन फिलहाल इस धरने को स्थगित कर दिया गया है।

संगठन के जिलाध्यक्ष एहसान अली व महामंत्री दिनेश चंद जोशी ने बताया कि त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के कारण तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी का वेतनमान दिया गया है। इस प्रकरण पर संघ ने आन्दोलन की चेतावनी दी थी। संगठन के पदाधिकारियों ने यह भी मांग की थी कि जब तक इस संबध में मुख्यालय से कोई स्पष्ट आदेश न आए तब तक वर्क एजेन्ट पद धारकों का वेतन आहरित न किया जाए।

जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा मुख्यालय से इस संबध में जो पत्राचार हुआ उनमें हाई कोर्ट के आदेशों के संदर्भ गलत दर्शाए गए जिस कारण पत्र आपत्ति लगने के कारण वापस आ गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद आज तक भी इसका उत्तर मुख्यालय को नहीं भेजा गया। कर्मचारियों ने इस पूरे मामले में प्रा.ख. को कटघरे में खड़ा करते हुए इस मामले की जांच की मांग की है।

इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराकर आन्दोलन की रणीनीति तैयार की थी जिस पर शुक्रवार से अमल होना था लेकिन प्रदेश नेतृत्व के कहने पर मेरठ पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने फिलहाल अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया है।

मांगे न मानी तो आंदोलन तय: जोशी

संगठन के सचिव दिनेश चंद जोशी ने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार से शुरू होने वाले आन्दोलन के स्थगित होने का मतलब यह नहीं है कि आन्दोलन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के कहने पर आन्दोलन स्थगित हुआ है समाप्त नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व का अगला आदेश मिलते ही पुन: आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments