Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

जीवन सुरक्षित रखने को नियमों का पालन जरूरी: सांसद

  • कलक्ट्रेट सभागार में संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक में दुर्घटनाओं को कम करने के आदेश
  • वर्ष 2019 में 265 सड़क दुर्घटना में 149 की मौत तो 2020 में 252 दुर्घटना में 122 की मौत

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि जीवन सुरक्षित रखने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है और इसके लिए अधिकारी व पुलिसकर्मी भी अधिक ध्यान दे। समीक्षा में वर्ष 2019 में 265 सड़क दुर्घटना में 149 की मौत तो 2020 में 252 दुर्घटना में 122 की मौत हुई है। उन्होंने इनको कम करने के लिए सख्ती से पालन करने के आदेश दिए।

सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक में सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 के मुकाबले वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटना काफी कम हुई है, जो प्रसन्नता की बात है, लेकिन सड़क दुर्घटना ना के बराबर करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना होगा, ताकि वाहन चालकों का जीवन सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने कहा कि पुलिस बाइक सवारों को हेल्मेट व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करने के आदेश दिए है। समीक्षा में वर्ष 2019 में 265 सड़क दुर्घटना में 149 की मौत, 220 घायल तो 2020 में 252 दुर्घटना में 122 की मौत हुई तो 212 घायल हो गए है।

सांसद ने कहा कि ओवरलोड माह वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और इसमें लापरवाही न बरती जाए। डीएम राजकमल यादव ने कहा कि जनपद में अच्छे सेमेरिटनों को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया जा सकें और उसको समय से उपचार मिल सकें। इस मौके पर एसपी अभिषेक सिंह, एडीएम अमित कुमार सिंह, एआरटीओ सुभाष राजपूत, एएसपी मनीष मिश्रा, एसडीएम अनुभव सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img