जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को पद और गोपनीयत की शपथ ली। जिला पंचायत कार्यालय सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाद में जिले के सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
जिले के सभी 55 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ जिला पंचायत का कार्यालय शुरु होगा जो कि पांच वर्ष तक रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में सदर विधायक सुचि चौधरी, चांदपुर विधायक कमलेश सैनी, डीएम उमेश मिश्रा आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552