Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliअधिग्रहित भूमि के मुआवजे को दुकानदारों का हंगामा

अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को दुकानदारों का हंगामा

- Advertisement -
  • एनएचएआई टीम ने 24 मीटर तक बताई हाइवे की जमीन

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: सोमवार की दोपहर को एनएचएआई की टीम दुकानों को तोड़ने के लिए आ गई। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों ने हंगामा करते हुए दुकानों को तोड़ने का काम रुकवा दिया। दुकानदारों ने बताया कि यह लोग जो मुआवजा दे रहे हैं वो खेत के रेट दिया जा रहा जबकि 50 सालों से दुकानें बनी हुई हैं। जबकि मुआवजा व्यवसायिक दुकानों का मिलना चाहिए। इसकी मांग जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

दुकानदारों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर नायब तहसीलदार कैराना प्रशांत कुमार, लेखपाल व कानूनगो व इंस्पेक्टर झिंझाना पीएसी के साथ गाड़ीवाला चौराहा पर पहुंचें। उन्होंने हंगामा कर रहे दुकानदारों को समझाते हुए बताया कि 24 मीटर तक सरकारी भूमि है । उसके बाद ली गई जमीन का मुआवजा दिया जाएगा लेकिन मुआवजा शासन तय करेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments