- जिला कार्यालय पर गरीबों को कंबल वितरित कर कराया भोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: रविवार को समाजवादी पार्टी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए नए साल पर गरीबों और असहाय को कंबल वितरण कर भोजन कराया। इस अवसर पर निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर निर्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि सपा प्रारम्भ से ही गरीबों के कल्याण के लिए नीतिगत प्रयास करती रही है लेकिन आज भी काफी लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर हैं। संजीव राझड ने कहा कि जिले में कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों को काफी कष्ट हो रहा है, उन लोगों के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है। रविंद्र पाल ने कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है तथा कष्ट का जीवन जी रहे है। सपा ने हमेशा गरीबों के लिए और उनके पक्ष में कार्य किया है।
विक्की प्रधान कसेरवा, बिट्टू प्रधान ताना, सलेक चन्द, रहीश मिर्जा एवं ख़ुशनूद ने कार्यालय पर नए सदस्य बनाए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कम्बल वितरित करने वाली टीम के प्रयासों की सराहना की तथा बताया कि आज उत्साही कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के कारण पार्टी जिले में मजबूत स्थिति में है। उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से डिग्री कालेजों में कैम्प लगाकर सदस्यता विस्तार करने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर बिट्टू पांचाल, अर्जुन सिंह, आकाश कुमार, तारा राजपूत आदि उपस्थित रहे।