Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

इस पत्रकार को बयान देने से संभाजी भिड़े का इनकार

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: संभाजी भिड़े ने बुधवार को माथे पर बिंदी न लगाने पर महिला पत्रकार से बात करने से इनकार कर दिया। बिंदी न लगाने पर बयान न देने की घटना कैमरे में कैद हुई है। संभाजी भिड़े से महिला टीवी पत्रकार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उनकी मुलाकात का बयान मांगा था।

वीडियो में संभाजी भिड़े को महिला पत्रकार से बयान लेने से पहले बिंदी लगाने की बात कहते हुए सुना जा सकता है। जिसमें वह बिंदी न लगाने पर बयान देने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकार से यह भी कहा कि एक महिला भारत माता के समान होती है और उसे बिंदी नहीं लगाकर विधवा की तरह नहीं दिखना चाहिए। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने दक्षिणपंथी नेता को नोटिस जारी कर उनकी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगा।

2018 में भी आए आलोचनाओं के घेरे में

भीमा-कोरगांव हिंसा के बाद चर्चा में आए संभाजी भिड़े ने 2018 में कहा था कि उनके बगीचे के आम खाने के बाद कई दंपतियों को बेटा पैदा हुआ है। हालांकि, उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी। एनएमसी के एक अधिकारी ने उस दौरान कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भिड़े के दावे को झूठा बताते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया था। इसके बाद उनके बयान पर नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में एनएमसी ने भिड़े से पूछा है कि वह उन दंपतियों के नाम बताएं, जिन्हें उनके खेत के आम खाने के बाद बच्चे हुए हैं। उनसे अपने दावे को साबित करने को भी कहा गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: फर्नीचर हाउस की दुकान में चोरी, नगर में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | झालू: नगर में बीती रात्रि चोरों ने...

Do Patti: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन,सस्पेंस और रोमांस से भरी है ‘दो पत्ती’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img