Wednesday, March 26, 2025
- Advertisement -

काम की खबर: क्या आप महाकुंभ जाने की कर रहे हैं प्लानिंग?28 फरवरी तक बंद रहेगा संगम रेवले स्टेशन, जानें अब क्या करना होगा..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि, आगामी भीड़ को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी 2025 तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए यह बड़ी परेशानी वाली खबर है। तो यदि आप भी महाकुंभ जा रहे हो तो अब आपके पास क्या विकल्प बचा?चलिए जानते हैं इसके बारे में कुछ बातें..

डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र

संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को बंद करने के लिए डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा जिसमें महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या में आने के कारण सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हो सके इसलिए इस रेलवे स्टेशन को बंद करने के लिए कहा गया।

दरअसल, इस सगम रेलवे स्टेशन को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि ये स्टेशन मेला क्षेत्र के सबसे करीब का रेलवे स्टेशन है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आ रही है जिसके कारण स्टेशन बंद करने का फैसला लिया गया।

रेलवे स्टेशन बंद होने का अर्थ क्या है?

वैसे तो किसी भी रेलवे स्टेशन को बंद नहीं किया जाता है, लेकिन जब किसी स्टेशन पर कोई हादसा या किसी तरह की अन्य दिक्कत होती है तब रेलवे द्वारा स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया जाता है। यहां पर ये जानते हुए चलें कि संगम रेलवे स्टेशन को सिर्फ 28 फरवरी तक बंद किया गया है यानी इसके बाद इस स्टेशन को पहले की तरह यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

वहीं, जब कोई रेलवे स्टेशन बंद होता है तो इसका असर जहां एक तरफ वहां से ट्रेन पकड़ने वाले या वहां पर आने वाले यात्रियों पर पड़ता है, तो वहीं इसका असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ता है। ट्रेन न चलने से या ट्रेनों के स्टेशन बदलने से भारतीय रेलवे को आर्थिक रूप से नुकसान होता है।

इसके अलावा स्टेशन पर खाना, चाय-पानी, फल और अन्य सामान बेचने वाले लोगों की आजीविका पर भी इसका सीधा असर पड़ता है। वहीं, यात्रियों को किसी वैकल्पिक स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होती है जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वैकल्पिक ऑप्शन?

  • अगर आप भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने का प्लान कर रहे हैं और आप ट्रेन से यहां पहुंचना चाह रहे हैं, तो ऐसे में अब आपके पास कुछ अन्य रेलवे स्टेशन का विकल्प बचा है। आप प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और झूंसी रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं।
  • हालांकि, संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) के मुकाबले मेला क्षेत्र की दूरी इन रेलवे स्टेशनों से दूर है। साथ ही ये भी जान लें कि प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशन पर रोजाना काफी भीड़ हो रही है।
  • अगर आपको महाकुंभ पहुंचने के लिए ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा है तो आप अपने वाहन से यहां पहुंच सकते हैं या फिर टैक्सी बुक करके भी जा सकते हैं। टैक्सी बुक करने के लिए आपको 20-30 हजार रुपये तक खर्च उठाना पड़ सकता है।
  • हालांकि, सड़क मार्ग से आने पर आपको घंटों-घंटों जाम में बिताने पड़ सकते हैं। इसलिए प्रयागराज जाने से पहले ये जान लें कि आपको जाम के कारण दिक्कतें हो सकती हैं।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: टिमकिया में एक व्यक्ति का फांसी पर लटका मिला शव, हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाताजानीखुर्द: बुधवार की सुबह टिमकिया गांव के जंगल...

Bijnor News: रामगंगा पोषक नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, सनसनी

जनवाणी टीम ।नूरपुर/गोहावर: दौलतपुर चौकी के नजदीक बह रही।...
spot_imgspot_img