Friday, December 1, 2023
HomeEntertainment NewsBollywood Newsसंजय दत्त ने बर्थडे पर जारी किया फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ का फर्स्ट...

संजय दत्त ने बर्थडे पर जारी किया फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ का फर्स्ट लुक

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता संजय दत्त का आज बर्थडे है। संजय दत्त ने अपकमिंग फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ से अपना फर्स्ट लुक जारी कर फैंस को सरप्राइज दिया है।

19 14

संजय दत्त को बिगबुल बने देख उनके फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है। सलेब्स से लेकर फैंस तक अभिनेता को जमकर जन्मदिन की शुभकामनायें दे रहे है।

अभिनेता के फर्स्ट लुक की बात करें तो संजय दत्त साइड पोज देते दिख रहे हैं और सिगार फूंकते नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर के सूट-बूट में संजय दत्त शानदार लग रहे हैं। अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ‘डबल इस्मार्ट’ से अपना लुक शेयर किया है। संजय दत ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘शानदार निर्देशक पुरी जगन्नाथ जी और उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ काम करना बहुत गर्व की बात है।

इस साई-फाई एंटरटेनर फिल्म में बिगबुल के रूप में नजर आना मेरे लिए खुशी की बात है। प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करते हुए बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी’। संजय दत्त के फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ आठ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन साउथ के चर्चित निर्देशक पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं। संजय दत्त भी बिगबुल बने और राम पोथिनेनी लीड रोल में नजर आएंगे।

- Advertisement -

Recent Comments