Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

ईकड़ी डकैती प्रकरण में सरधना इंस्पेक्टर और दारोगा हुए सस्पेंड

  • डकैती की घटना के बाद कप्तान ने की कार्रवाई, पुलिस की लापरवाही आई सामने

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: ईकड़ी गांव में हुई डकैती की घटना के बाद एसएसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में एसएसपी ने सरधना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर व हल्का दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले में सरधना पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद कप्तान द्वारा यह कार्रवाई की गई है। वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पुलिस से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के ईकड़ी गांव निवासी किसान सतीश त्यागी पुत्र परमानंद त्यागी के मकान में दो दिन पूर्व रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया था। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर नकदी व आभूषण लूट लिए थे। डकैती की सूचना पर आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे थे। जहां अधिकारियों को पता चला था कि कुछ महीने पहले भी बदमाशों ने किसान के एक नौकर को उठाकर परिवार के बारे में जानकारी ली थी। तब पुलिस ने मामला मारपीट में दर्ज करके पल्ला झाड़ लिया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि किसान के घर डकैती हो गई।

18 2

इस पूरे मामले में सरधना पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की। कप्तान ने मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह व हल्का दारोगा विजयपाल सौलंकी को सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को दोनों के निलंबन के आदेश सरधना थाना पहुंच गए। वहीं मामले में बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम टीम के साथ किसान के परिवार से मिले और जानकारी ली। उन्होंने इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया और जल्द घटना के खुलासे की मांग की।

इंस्पेक्टर रोहटा लाइन हाजिर

मेरठ: गाजियाबाद से एक पुराने मामले में मिसकंडक्ट लगने के कारण रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार लाइन हाजिर कर दिये गए। अभी थाने में नया प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहटा थाना प्रभारी राम कुमार के खिलाफ गाजियाबाद में पोस्टिंग के समय एक जांच चल रही थी। जिसमें वो दोषी पाए गए थे और उनके खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिकूल प्रविष्टि की थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को इस संबंध में संबंधित इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही के लिये कहा गया था। इस आधार पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी देहात अनिरुद्ध ने बताया कि इंस्पेक्टर रामकुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img