Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

सशस्त्र सीमा बल ने इन पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2023 हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एसएसबी द्वारा विभिन्न ट्रेडों (ड्राइवर, कुक, वाटर कैरियर, वॉशरमैन, नाई, सफाईवाला, पशु चिकित्सा एवं अन्य) में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 544 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस सशस्त्र सीमा बल सिपाही भर्ती 2023 के लिए एसएसबी रिक्रूटमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल उत्तीर्ण तथा प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा एवं निर्धारित अनुभव होना चाहिए।

पोस्ट वाइज सशस्त्र सीमा बल कांस्टेबल वैकेंसी 2023 विवरण:

02 4

आयु सीमा (18 जून 2023 को): इस एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

  • कांस्टेबल (ड्राइवर) के लिए: 21 – 27 वर्ष

  • कांस्टेबल (ब्लैकस्मिथ, पशु चिकित्सक, बढ़ई, पेंटर) के लिए: 18 – 25 वर्ष

  • कांस्टेबल (अन्य ट्रेडों के लिए): 18 – 23 वर्ष

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के अभ्यर्थियों निर्धारित नॉन रिफंडेबल परीक्षा शुल्क रु. 100/- का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) अथवा चालान के माध्यम से करना होगा। तथापि, एससी / एसटी/ पूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।

एसएसबी चयन प्रक्रिया: इस सशस्त्र सीमा बल सिपाही भर्ती 2023 में विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा/ लिखित परीक्षा एवं सम्बंधित क्षेत्र में निर्धारित अनुभव के आधार पर किया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाएं।

  • एसएसबी कांस्टेबल परीक्षा के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।

  • पंजीकरण फॉर्म पूरा करें, दस्तावेज अपलोड करें, फॉर्म जमा करें।

  • एक कॉपी डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img