Thursday, March 20, 2025
- Advertisement -

घेवर की खुशबू से महका सावन

  • सिंधारे के लिए सजा बाजार, श्रावण मास में हरियाली तीज पर सिंधारे की रस्म रिश्तों को बनाती है अटूट
  • मायके के दुलार, ससुराल के शृंगार से बेटियों की झोली में आता है आशीर्वाद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सावन का सबसे खास व्यंजन है घेवर। अधिकतर लोग सावन में इसे खाना पसंद करते हैं। बरसात के मौसम में कई तरह के व्यंजन बनते हैं, लेकिन घेवर की बात की कुछ अलग ही है। आसमान में बादल और बरसात से भीगा मौसम ऐसे में घेवर की भीनी खुशबू लोगों को खूब भा रही है। सावन माह में बाजारों में मिष्ठान भंडार व हलवाइयों की दुकानों पर बन रहा घेवर और पहले से तैयार घेवर अपनी खुशबू से सभी का मन ललचा रहा है।

13 30

सावन का महीना शुरू होते ही बाजार में घेवर और गुजियों की सुगंध भी महकने लगती है। वहीं, दूसरी ओर सावन के माह में बेटियों व नवविवाहितों को सिंधारे के रूप में माता-पिता कपड़ों के साथ शगुन के रूप में घेवर व गुजियां भेंट करते हैं। सावन का महीना लगते ही सिंधारे शुरू हो गए हैं। जिससे देखते हुए घेवर व गुजियों का बाजार भी सजकर तैयार हो गया है।

सावन का महीना शुरू होते ही मन अठखेलियां करने लगता है। बारिश की रिमझिम फुहारें, पेड़ों पर पड़े झूले, महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले सावन के गीत, हंसी ठिठौली और मुंह मीठा करने के लिए घेवर व गुजियों की मिठास। यह सब सावन में ही देखने को मिलता है। लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर बाजार आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए तैयार हो गया है। मिठाई की दुकानें भी सज गई है।

चॉकलेट फ्लेवर व कई तरह के घेवर की वैरायटी मौजूद

दुकानों पर कई प्रकार के फ्लेवर में घेवर को तैयार किया गया है। इसमें सादा व मलाई घेवर के साथ चॉकलेट घेवर को भी उतारा गया है। वहीं, बादाम, पिस्ता, केसर, रोज जैसी कई स्वादिष्ट वैरायटी भी मिठाइयों की दुकानों पर तैयार की जा रही है। सावन के महीने में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली मिठाई घेवर ही होती है।

14 29

सावन शुरू होते ही इसे बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है। देहली स्वीट के संचालक सोरब शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा मलाई घेवर पसंद किया जाता है। वहीं, ड्राई घेवर की भी काफी डिमांड रहती है। मलाई घेवर की लाइफ दो दिन की ही होती है।

ये है रेंज

  • सादा घेवर 380
  • मलाई वाला घेवर 500 रुपये से 600 रुपये तक
  • आम घेवर 400 रुपये से 500 रुपये तक
  • शुगर फ्री घेवर 700 रुपये से 800 रुपये किलो तक
  • चॉकलेट घेवर 500 से 800 रुपये किलो तक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Importance Of Makeup: क्यों जरूरी है मेकअप लगाना? जानिए इसके साइकोलॉजिकल फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Chhattisgarh News: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान शहीद, 22 नक्सली ढ़ेर

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर...
spot_imgspot_img