Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

एनसीसी कैडेट्स को छात्रवृत्ति वितरित की गई

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की में कर्नल राधाकृष्णन्न रमेश, कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कैडेट्स के मध्य छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। वितरित की गई छात्रवृत्ति में मुख्यतः मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री छात्रवृति, कैडेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति व बेस्ट कैडेट अवार्ड शामिल थे।

कर्नल राधाकृष्णन्न रमेश द्वारा बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की की एनसीसी कैडेट एसयूओ भावना पँवार को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल से अलंकृत किया गया व 3000 की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में केएलडीएवी पीजी कॉलेज के एसयूओ राहुल सिंह कठैत व कैडेट संस्कृति श्रीवास्तव को बेस्ट कैडेट अवॉर्ड सिनियर डिवीज़न व मुख्यमंत्री छात्रवृति से नवाजा गया।

आज के कार्यक्रम में कैडेट सानिया व कैडेट जितेंद्र कुमार जो आरएनआई इंटर कॉलेज, भगवानपुर के एनसीसी कैडेट है को धनराशि 6000 की छात्रवृत्ति कैडेट वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से देकर सम्मानित किया गया व अंत में कैडेट स्नेहा आर्य, चरक निकेतन विश्व भारती पब्लिक स्कूल, झबरेड़ा को द्वितीय बेस्ट कैडेट जूनियर विंग कैटेगरी में धनराशि 3500 का चेक देकर बटालियन द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कमान अधिकारी द्वारा कैडेट्स को उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया गया व उन्हें सेना में जाकर उत्तम कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शित किया गया। छात्रवृत्ति वितरण समारोह में बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की के प्राचार्य कैप्टन गौतम वीर, लेफ्टिनेंट आलोक कंडवाल व डॉक्टर नवीन कुमार, सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप, प्रदीप, सुनील, रविंदर, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img