Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

स्कूल-कालेज खुलेंगे कल, गाइड लाइन जारी

  • 200 तक एक पारी और 200 से अधिक विद्यार्थी होने पर दो पारियों में संचालित होंगे
  • हमारा उद्देश्य बीमारी को हराना और बच्चों को पढ़ाना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: 19 अक्टूबर से कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल व कालेज खोलने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। इसी क्रम में चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में माध्यमिक शिक्षा परिशद, सीबीएसई व आईसीएसई आदि बोर्ड के स्कूल व कालेज के प्रधानाचार्यों की बैठक में डीएम के. बालाजी ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के साथ कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के स्कूल व कालेज खोले जायें तथा सभी स्कूल व कालेज सरकार द्वारा जारी एसओपी (स्टेंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर) का पालन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक अपने यहां कंट्रोल रूम बनाये। हमारा उद्देश्य बीमारी को हराना व बच्चों को पढ़ाना है।

डीएम के. बालाजी ने कहा कि विद्यालय खोले जाने से पूर्व उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाये तथा ये प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरान्त नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये। विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा किसी भी शिक्षक व विद्यार्थी को बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति न दी जाये। जिस विद्यालय में 200 तक विद्यार्थी है, उनके यहां एक पारी संचालित की जाये तथा 200 से अधिक होने पर दो पारियों में संचालित किया जायें।

सिंटिंग अरेंजमेन्ट भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया जाये तथा विद्यार्थी को छह फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। विद्यार्थियों को उनके माता-पिता और अभिभावकों की लिखित सहमति के उपरान्त ही पठन-पाठन के लिए बुलाया जाये। किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाये। एक दिवस में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाये तथा शेश 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को अगले दिन बुलाया जायें। वहीं स्कूल/कालेज से आये प्रधानाचार्यों ने कहा कि हम बच्चों को पढ़ायेंगे भी और बचायेंगे भी।

विद्यालय शिक्षा का मंदिर है तथा बच्चों का भविष्य सर्वोपरि है। बैठक से पूर्व सभी को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार की योजनाओं के लिए सभी स्कूल व कालेज आगामी 22 अक्टूबर तक केवाईसी भरना सुनिश्चित करे। किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाये। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक फतेह चन्द्र, एएस इंटर कालेज मवाना के डा. मेघराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img