- दो मेरिट से ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी
- पहली मेरिट से 26 फीसदी भरी जा चुकी है सीटें
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित मेरठ व सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आकड़ों के मुताबिक एक लाख 97 हजार 726 सीटों पर 50 हजार 53 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। जिससे मेरठ और सहारनपुर मंडल में पहली मेरिट से 26 फीसदी सीटें भरी जा चुकी है।
कोविड को देखते हुए पहली बार कई कॉलेजों में आॅनलाइन दाखिले चल रहे है। पहली मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विवि दूसरी मेरिट जारी करने की तैयारी में जुट गया है। विवि की ओर से फिलहाल अब पहली मेरिट से प्रवेश का अब कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
कॉलेजों को अब दूसरी मेरिट का इंतजार है तो पहले से कुछ डाउन जा सकती है। कोरोना के चलते इस वर्ष विवि का सत्र पिछड़ चुका है। उसे पटरी पर लाने के लिए विवि केवल दो मेरिट में ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में लगा हुआ है। उसके बाद ओपन मेरिट से कॉलेज प्रवेश ले सकेंगे। मगर शुक्रवार की शाम विवि की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश लेने की तिथि न बढ़ने से कुछ छात्र परेशान नजर आए।
वहीं प्रवेश के आंकड़ों पर गौर करे पहली मेरिट से बीए, बीकॉम में अधिक प्रवेश हुए है। जबकि बीएएसी में यह आंकड़ा अभी कम ही रहा है। प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला का कहना है कि सोमवार को दूसरी मेरिट आ सकती है। उसके बाद ओपन मेरिट से प्रवेश होंगे।
जिलेवार प्रवेश की स्थिति
मेरठ 10368, मुजफ्फरनगर 5339, बागपत 2719, बुलंदशहर 6558, हापुड़ 3502, गौतमबुद्धनगर 5342, गाजियाबाद 7127, सहारनपुर 8641, शामली 2457।
कोर्सवार प्रवेश
कोर्स-सीट-प्रवेश-प्रतिशत
- बीए-80410-21989-27.34
- बीकॉम-30780-7320-23.78
- बॉयो-13250-2980-22.49
- गणित-14465-2571-17.77
- साख्यिकी-825-271-32.84
- कृषि-3340-796-23.84