Tuesday, February 18, 2025
- Advertisement -

रैन बसेरे का एसडीएम ने किया निरीक्षण

  • पालिका प्रशासन को दी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: निराश्रित लोगों एवं मुसाफिरों को कड़ाके की ठंड में सोने के लिए छत मुहैया कराने के उद्देश्य से बनाए गए रैन बसेरे का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया और पालिका प्रशासन को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
नगर के रेलवे रोड पर नगरपालिका द्वारा बनाए गए अस्थाई रैन बसेरे में देर शाम एसडीएम संजीव कुमार पहुंचे और वहां रजिस्टर चेक करने के साथ ही सर्दी से बचाव को लगाए गए बिस्तर, पानी व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसडीएम ने नगरपालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार को सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया। रैन बसेरे में मौजूद कुछ लोगों से भी उन्होंने बातचीत की। एसडीएम ने बताया कि सर्दी से बचाव के लिए बनाए गए रैन बसेरे में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली है। आगे भी सभी सुविधाओं को चाक चौबंद रखने को निर्देशित किया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img