जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: तहसील सदर के गांव नारा के जंगल क्षेत्र में चांद मियां के खेत पर अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं को खदेड़ दिया। प्रशासन की टीम के पहुंचते ही माफिया भागने में ही अपनी भलाई समझी, जिससे उनके द्वारा किए जा रहे गैरकानूनी कार्यों की पुष्टि हो गई।
सदर ब्लॉक के गांव नारा के जंगल क्षेत्र व चांद मियां का खेत में अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना एसडीएम सदर निकिता शर्मा को मिली थी। सूचना पर एसडीएम सदर ने तहसीलदार सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तहसीलदार को देखकर खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
इस मामले में एसडीएम ने निकिता शर्मा ने इस मामले में तहसीलदार को आदेश दिए कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। संबंधित विभागों को अवैध खनन वाले क्षेत्रों में गश्त तेज किया जाए। उन्होंने स्थानीय निवासियों से ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की।
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह माफिया गिरोह लंबे समय से जंगली व कृषि भूमि की मिट्टी अवैध रूप से खोदकर बेच रहा था, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा था। प्रशासन की इस कार्रवाई से उन्हें उम्मीद है कि अब इस गैरकानूनी गतिविधि पर रोक लगेगी।
बता दें कि यह एसडीएम शर्मा की अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। पिछले महीने भी उन्होंने शेरपुर में अवैध मिट्टी खनन कर रहे 3 डंपर व 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए थे और पुरकाजी में बिना अनुमति वाली कॉलोनी को बुलडोजर से गिराया था । उन्होंने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व भू-अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। एसडीएम शर्मा ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में दोषियों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।