- जनसाधारण के लिए यह पंचांग अत्यंत उपयोेगी व ज्ञानवर्धक होगा सिद्ध
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: प्रख्यात ज्योतिषविद पंडित ललित शर्मा द्वारा रचित विष्णुलोक पंचाग का विमोचन परमानंद झा उपजिलाधिकारी न्यायिक, सुभाष वाल्मीकि भाजपा जिलाध्यक्ष, सूर्यमणि रघुवंशी वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक सांध्या दैनिक चिगांरी के संयुक्त कर कमलों द्वारा किया गया।
पंचांग के विमोचल पर बुधवार को एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि इस पंचाग में सनातन धर्म के त्यौहारों एवं पर्वो के संबध में विशेष जानकारी दी गई है। जनसाधारण के लिए यह पंचाग अत्यंत उपयोेगी व ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा। जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि इस पंचाग में जीवन की सफलता के लिए विविध प्रकार के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है।
वरिष्ठ पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी ने कहा कि अत्यंत साधारण समझे जाने वाले पेड-पौधों एवं जीव-जंतुओ के संबंध में पंडित के द्वारा दिया गया ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है। विगत 36 वर्षो से प्रतिवर्ष पंडित विष्णुलोक पंचांग प्रकाशित कर रहे है। गौतम अंगिरा द्वारा रचित नये साल पर लिखी गई कविता पाठ की सभी लोगों ने भूरि-भूरि प्रंशसा की। पंडित अभिलाष शर्मा ने शंख ध्वनि करके वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित सोमेश्वर दत्त पंकज ने स्वातिवाचन व वेदमंत्रों के द्वारा वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर डीसीपी एम पूनम, यूनियन बैंक मैनेजर जटाशंकर झा, व्यापारी नेता मनोज कुच्छल, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा, ब्राहृाण सभा नगरध्यक्ष प्रोफेसर डा. अशोक शर्मा, भाजपा नेता दीक्षांत, उदित अंगीरा, अभिलाष शर्मा, सीमा शर्मा, ब्राहृाण महासभा जिलाध्यक्ष विजय वरिष्ठ आदि मौजूद रहे।