Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

जाम के झाम में फंसे एसडीएम, पुलिस गायब

  • जनता को नहीं मिल रही जाम से मुक्ति, अतिक्रमण हटाओ अभियान की निकली हवा

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: नगर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति नहीं मिलने से लोगों को भी साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से लेकर शाम तक नगर में जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कतों के साथ-साथ वाहन स्वामी को घंटों जाम में फंसे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के साथ-साथ नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वालों पर कोई शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है।

जिसके चलते नगर में प्रतिदिन सुबह होते ही सड़क पर वाहन रेंगते नजर आते हैं तो वही पैदल निकलने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण हटाओ की हवा निकल चुकी है। जिसके चलते लोगों के हौसले बुलंदी पर हैं और सड़क किनारे बने फुटपाथ पर पार्किंग के साथ-साथ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने जबरदस्त अतिक्रमण कर रखा है।

34 1

जिससे निकलने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को तहसील से लौट रहे एसडीएम अखिलेश यादव भी जाम में फंसे हुए दिखाई दिए। करीब आधे घंटे तक एसडीएम अखिलेश यादव फलावदा तिराहे पर लगे भीषण जाम में फंस गए। जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को जाम खुलवाने की नसीहत दी, लेकिन पुलिस ने मौके पर जाने तक गवारा नहीं समझा।

पुलिस के नई पहुंचने पर एसडीएम के साथ तैनात गार्ड ने बामुश्किल जाम में फंसे वाहनों को निकाला और आवागमन सुचारू कराया जाम खुलने के बाद एसडीएम अखिलेश यादव गंतव्य की तरफ आगे बढ़ गए। आरोप है कि शांति समिति की बैठक में नगर के वाशिंदे हर बार नगर में लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति दिलाने का मुद्दा उठाते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते जाम से कोई निजात नहीं मिल सकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img