Tuesday, December 3, 2024
- Advertisement -

ईश्वर की खोज

Amritvani


किसी जंगल में एक संत कुटिया बनाकर रहते थे। उनका जीवन प्रभु भजन और लोगों को प्रवचन करने में व्यतीत हो रहा था। उसी जंगल में एक डाकू भी रहता था। जब डाकू को पता चला की संत के पास एक बेशकीमती हीरा है, तब उसने निर्णय किया कि वह संत को बिना कष्ट दिए हीरा प्राप्त कर लेगा। डाकू के एक सहयोगी ने सलाह दी कि तुम साधु के वेश में संत के साथ जाकर रही और मौका मिलते ही हीरा वहां से चुरा लेना। डाकू को सलाह अच्छी लगी। वह एक साधु का वेश बनाकर संत की कुटिया में गया और संत से आग्रह किया, महात्मा जी, मैं ज्ञान की तलाश में भटक रहा हूं। आप मुझे भी अपना शिष्य स्वीकार करें। संत ने डाकू को अपना शिष्य बनने की अनुमति दे दी तथा अपनी कुटिया में रहने की जगह भी दी। डाकू की मन की इच्छा पूरी हो गई। संत जब भी अपनी कुटिया से बाहर जाते डाकू बेशकीमती हीरे को खोजने में लग जाता। कई दिनों के प्रयास के बाद भी वह हीरा नहीं खोज पाया। परेशान होकर आखिर एक दिन उसने संत से कह ही दिया, महाराज, मैं कोई साधु नहीं हूं। इतना ढूंढने के बाद भी हीरा क्यों नहीं मिल पाया? संत ने मुस्कराते हुए उत्तर दिया, तुम हीरा मेरे सामान में, मेरे बिस्तर में ढूंढ रहे थे, जबकि मैं जब भी बाहर जाता था, हीरा तुम्हारे ही बिस्तर के नीचे रख कर जाता था। मैं मनुष्य की प्रवृति से भली-भांति परिचित हूं। वह जिस तरह ईश्वर को धार्मिक स्थलों में ढूंढता फिरता है, पर ईश्वर स्वरूप हीरा जो उसके स्वयं के अंदर है, जिसे वह कभी नहीं ढूंढता। तुम हमेशा मेरे बिस्तर में हीरा ढूंढते रहे, कभी भी अपना बिस्तर नहीं खंगाला। अगर ढूंढते तो मिल जाता। डाकू ने सभी बुरे कार्य त्याग कर संत के सानिध्य को हमेशा के लिए स्वीकार कर लिया।


janwani address 8

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्टांप घोटाले में नाम आते ही कई बिल्डर लापता

एसआईटी ने जारी किया नोटिस, 950 लोगों के...

शहर में 100 से ज्यादा अवैध हॉस्पिटल

हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट, साल 2018-19 में...

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे साल चलेगी, बन रही योजना: धामी

भले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड अलग पर दोनों के...

गरीब और लक्षित लाभार्थियों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: मौर्य

मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा...

सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों को लेकर फैसला इसी माह

सेंट्रल मार्केट 661/6 के व्यापारियों को 10 साल...
spot_imgspot_img