जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला का टीजर 2 रिलीज हो गया है। इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका था। जिसके बाद अभिनेता अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म भोला का दूसरा टीजर साझा किया है। अजय देवगन दमदार रोल में दिखाई दे रहे हैं।
Jab ek chattaan, sau shaitaanon se takrayega… #BholaaTeaser2 Out Now.https://t.co/AJKfRjSdPH #Bholaain3D #Tabu @vineetkumar_s @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/LHr61e8b4G
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 24, 2023
फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है। पहले टीजर को फैंस और क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला था। पहले टीजर में अजय का एक अनोखे लुक में जेल के अंदर भागवत गीता पढ़ते नजर आ रहे थे।
साउथ फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है भोला
बता दें, अजय देवगन की भोला साउथ फिल्म की ब्लॉकबस्टर कैथी की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की कैदी ने साउथ में सफलता के परचम लहराए थे। अब वहां उस फिल्म के सीक्वल की भी तैयारी चल रही है। उम्मीद है दृश्यम की तरह अजय के लिए यह फिल्म भी लकी साबित हो।
फिल्म भोला 30 मार्च को होगी रिलीज
फिल्म में न केवल अजय एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि इसके डायरेक्शन और प्रॉडक्शन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही ली है। इस फिल्म में तब्बू एक पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में नजर आने वाली हैंं फिल्म इस साल 30 मार्च में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।