जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार यानि 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मुकाबला रोहित एंड कंपनी ने 280 रन से अपने नाम किया था। वहीं, बांग्लादेश के लिए भी यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में जीत जरूरी है।
मैच की शुरुआत हो चुकी है। बांग्लादेश के ओपनर्स शदमान इस्लाम और जाकिर हसन क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान किया। हालांकि, एक गेंद चौके के लिए गई। ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से गेंद स्विंग हो रही है। पहला सत्र सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक का होगा।
इसके बाद लंच दोपहर 12:30 से दोपहर एक बजकर 10 मिनट तक होगा। दूसरा सत्र दोपहर एक बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर तीन बजकर 10 मिनट तक चलेगा। चायकाल दोपहर तीन बजकर 10 मिनट से लेकर साढ़े तीन तक चलेगा। तीसरा सत्र दोपहर साढ़े तीन से लेकर शाम साढ़े पांच तक चलेगा। अतिरिक्त 30 मिनट जोड़े जा सकते हैं।