Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसफलता का राज

सफलता का राज

- Advertisement -

Amritvani


एक गांव में प्रज्ञा प्रकाश नाम के एक विद्वान महोदय रहते थे। ज्ञान उनके पास इतना था कि दूर-दूर से लोग अपनी समस्याओं का समाधान करने उनके पास आते थे। एक नवयुवक गुरुजी के पास आया और बोला, मुझे सफलता का रहस्य बताइए। मैं चाहता हूं कि मैं भी आपकी तरह विद्वान बनकर अपनी गरीबी दूर कर सकूं। गुरुजी मुस्कुराए और उन्होंने उसे दुसरे दिन प्रात:काल नदी किनारे मिलने के लिए बुलाया। गुरुजी उस युवक को नदी के गहरे पानी में ले गए और जहां पानी गले के ऊपर निकल गया तो उन्होंने उसे डुबो दिया। थोड़ी देर युवक छटपटाया फिर उन्होंने उसे छोड़ दिया। युवक हांफता-हांफता नदी से बाहर भागा। जब उसे सुध आई तो बोला, आप मुझे मारना क्यों चाहते हैं?

गुरुजी बोले, नहीं भाई, मैं तो तुम्हें सफलता का रहस्य बता रहा था। अच्छा बताओ, जब मैंने तुम्हारी गर्दन पानी में डुबो दी थी, उस समय तुम्हें सबसे ज्यादा इच्छा किस चीज की हो रही थी? युवक बोला, सांस लेने की। गुरुजी बोले, बस यही सफलता का रहस्य है। जब तुम्हें सफलता के लिए ऐसी ही उत्कंठ इच्छा होगी, तब सफलता मिल जाएगी। इसके अलावा और कोई रहस्य नही है। आप जीवन में किसी भी चीज को पाना चाहते हो, तो उसे आपका बेइंतहा चाहना जरूरी है। मतलब हर समय आपको उसे पाने के बारे में सोचना चाहिए। अगर ऐसा नही है तो शायद आप उसे देर से पाओ या शायद ना भी पाओ।


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments