Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatडीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक के खिलाफ सचिवों ने बोला हल्ला

डीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक के खिलाफ सचिवों ने बोला हल्ला

- Advertisement -
  • पंचायत सचिवों ने विकास भवन में धरना देकर दोनों के निलंबन करने की उठायी मांग
  • धरना जारी रखने की चेतावनी
  • डीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक पर भ्रष्टाचार फैलाने व उत्पीड़न करने का लगा आरोप
  • रालोद ने दिया अपना समर्थन

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर सचिवों ने डीपीआरओ व वरिष्ठ सहायक के खिलाफ हल्ला बोलते हुए विकास भवन में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि यह दोनों मिलकर जनपद में भरष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है और पैसे नहीं देने पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

यदि जल्द ही उत्पीड़न, भ्रष्टाचार व इनका निलंबन नहीें किया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और उनका आंदोलन जारी रहेगा। वह पीछे नहीं हटने वाले है। उन्होंने अपनी मांग का ज्ञापन सीडीओ का सौंपकर कार्रवाई की मांग की। वहीं रालोद नेताओं ने पहुंचकर भी अपना समर्थन दिया।

ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर मंगलवार को सभी सचिव व वीडीओ जुलूस के रूप में विकास भवन में पहुंचे और डीपीआरओ बनवारी सिंह व वरिष्ठ सहायक शफीक अहमद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि यह दोनों जनपद में भ्रष्टाचार फैला रहे है और जो सचिव पैसे नहीं देता है उनको नोटिस जारी कर परेशान किया जाता है, जिससे नका मानसीक संतुलन भी खराब हो रहा है। आरोप है कि जब डीपीआरओ शाहंजापुर में तैनात थे तो वहां एक सफाई कर्मचारी ने उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया था।

हाथरस में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के विरोध मेें भी आंदोलन हुआ था। इतना ही नहीं पूर्व एमएलसी ने भी डीपीआरओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अब जनपद में भ्रष्टाचार व उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार डीपीआरओ व बाबू को कुर्सी पर रहने का अधिकार नहीं है और जब तक इनका निलंबन नहीें हो जाता उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और वह पीछे नहीं हटने वाले।

वहीं रालोद जिलाध्यक्ष डा. जगपाल तेवतिया व पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने पहुंचकर उनको अपना समर्थन देते हुए उनके आंदोलन में साथ रहने का आह्वान किया। इस मौके पर सुधीर रूहेला, कृष्णपाल तोमर, जोनी चौधरी, विकुल, विकास राठी, पवन राणा, इमरान, गौरव राणा, मोहित उज्जवल, सुनील बंसल, दीपक तोमर, अनिता मान, महक सिंह, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

Recent Comments