Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

नपा क्षेत्रों में स्थापित नामांकन स्थलों करें सेनिटाइजेशन: डीएम

  • डीएम ने रिनोवेटेड मीटिंग हॉल का किया उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: डीएम रमाकान्त पांडे ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रारम्​​भ नामांकन कार्यक्रम को निर्वाचन आयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सम्पन्न कराएं और किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र न होने दें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिए कि अपने-अपने नगर पालिका क्षेत्रों में स्थापित नामांकन स्थलों का सेनिटाइजेशन कराएं और प्रति स्थान पर दो-दो बाल्टी एवं साबुन की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें।

25 5

डीएम पाण्डेय ने कलक्ट्रेट स्थित जीर्णोद्धार किए जाने वाले सभागार का उद्घाटन करने के पश्चात निर्वाचन सम्बन्धी आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में संचालित स्कूलों एवं कालेजों के संचालकों के साथ बैठक का आयोजन कर स्कूल वाहनों के अधिग्रहण करने के सम्बन्ध में वार्ता करें और सुनिश्चित करें कि सभी वाहन क्रियाशील हो और वाहन चालक भी उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट को पूरी गंभीरता और सजगता के साथ बनाएं ताकि उसके अनुसार वाहन एवं मतदान कार्मिकों के आवागमन को सुगमता प्रदान हो सके।

26 3

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नामांकन स्थल पर नामांकन कार्य के दौरान प्रत्याशी एवं उसके एक प्रस्तावक को प्रवेश की अनुमति दें तथा अनावश्यक रूप से किसी अन्य व्यक्ति को वहां आने की अनुमति प्रदान न करें।

उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए लाउडस्पीकर अथवा टोकन की व्यवस्था करने के लिए भी इंगित किया। डीएम ने बैठक से पूर्व कलैक्ट्रेट परिसर स्थित रिनोवेटेड मीटिंग हॉल का विधिव रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।

उक्त सभागार का जीर्णोद्धार लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सभी उप जिला अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी निर्वाचन मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img