Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बैंक को वापस लौटाए रूपये

ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बैंक को वापस लौटाए रूपये

- Advertisement -

-गलती से कैशियर ने दे दिए थे दो गुणे रुपये

जनवाणी संवाददाता |

जलालाबाद: चेक से रुपये निकलने गए युवक को बैंक कैशियर ने गलती से दो गुणे रुपये दिए। युवक ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए बैंक को रुपये वापस कर दिए हैं।
जलालाबाद निवासी निसार चौधरी टाउन में सफाई नायक है।

गुरुवार को निसार चौधरी ने अनवर नाम के युवक को चेक देकर जलालाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 22 हजार रुपए निकालने के लिए ​भेजा था। पंजाब नेशनल बैंक के कैशियर शिवम ने गलती से अनवर को 22 हजार की बजाय 44 हजार रुपये दे दिए। अनवर ने पैसे बिना गिने ही लाकर निसार को सौंप दिए। निसार ने जब पैसे गिने तो 22 हजार रुपये की बजाय 44 हजार रुपये थे।

इसके बाद निसार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए नगर पंचायत जलालाबाद के सभासद चौधरी इस्तखार, अजीम बैग, निन्ना पहलवान, भूरा मलिक व मोहम्मद अरशद, कैफ खान आदि के साथ पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचकर कैशियर शिवम को बाकी की रकम 22 हजार रुपये वापस लौटा दिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments