Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarसात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

- Advertisement -
  • तीनों इकाईयों के प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों को किया गया सम्मानित
  • कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्र-छात्राओं ने मन मोहा

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: शुक्रवार को डीएवी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें एवम अंतिम दिन सुभाष नगर, गांधी कॉलोनी, अलमासपुर एवं झोपड़ी मोहल्ला में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद गांधी वाटिका में सात दिवसीय शिविर के समापन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार ने की व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एमके बंसल सचिव प्रबंध समिति डीएवी महाविद्यालय रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समापन समारोह में एनएसएस की तीनों इकाइयों के सभी स्वयंसेवकों द्वारा इस शिविर से जो कुछ सीखा अपने इस अनुभव को सभी से साझा किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।

विद्यार्थियों के आग्रह पर ही हरीतोष मोहन असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विभाग द्वारा कविता पाठ किया गया। सात दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट अक्षय के द्वारा पढ़ी गई। कार्यक्रम के 7 दिनों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई उनका परिणाम शुक्रवार को समापन कार्यक्रम में घोषित किया गया एवं विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉक्टर एमके बंसल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पूजा बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, समीक्षा शर्मा द्वारा द्वितीय स्थान तथा अनुशी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसी के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता में अक्षय कुमार बीए प्रथम वर्ष द्वारा प्रथम स्थान, अमीषा पांडे ने द्वितीय स्थान व समीक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में शीबा रानी बीएससी प्रथम वर्ष द्वारा प्रथम स्थान, समीक्षा शर्मा द्वारा द्वितीय स्थान तथा आयुषी मलिक द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। गायन एवं कविता प्रतियोगिता में विधि गुप्ता बीएससी तृतीय वर्ष द्वारा प्रथम स्थान, गार्गी आर्य द्वारा द्वितीय स्थान, अंशी धीमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अंशिका शर्मा पीयूष संगम शीबा रानी अर्जुन ने प्रथम स्थान अक्षय कुमार अंशी धीमान अंशिका अजहर ने द्वितीय स्थान निशतअंजू, पलक त्यागी, काजल राणा, पारुल, आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता में आरजू पुंडीर प्रथम स्थान पीयूष संगम द्वितीय स्थान सुमैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ सभी प्रतियोगिताओं में चार सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रोफेसर राधा मोहन तिवारी, प्रोफेसर मृदुला मित्तल, मेघा दीदी को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर सुनीता शर्मा, डॉक्टर गरिमा जैन प्रोफेसर कल्पना सिंह, प्रोफेसर नीना अग्रवाल, डॉ रामकृष्ण, प्रोफेसर मृदुला मित्तल, डॉक्टर नीति मित्तल, डॉ राहुल शर्मा प्रीति अग्रवाल, प्रोफेसर विपिन जैन, प्रोफेसर नवीन शर्मा डॉ अनुज त्यागी डॉ हर्ष धनकड़ पुलकित, डॉ आशिफ , डॉक्टर पुष्पेंद्र वशिष्ठ , डॉक्टर अंजली,डॉ विष्णु उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चारु त्यागी ने सभी स्वयंसेवकों को समाज में समरसता एवं सहयोग की भावना बढ़ाने का आह्वान किया।

डॉ रचना त्यागी ने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया और बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों को सर्वप्रथम समाज के ताने बाने को समझना होगा और समाज मे फैली कुरीतियों की मूलभूत समस्याओं को जानना और उनके निवारण के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन आयुषी आयुष एवं शिबा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुलदीप सिंह द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में सभी एनएसएस के छात्र छात्राओं को एनएसएस की शपथ दिलाई गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments