Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसप्तरंगएक एक्टर को ज्यादा बिजी नहीं होना चाहिए-  शाहिद कपूर  

एक एक्टर को ज्यादा बिजी नहीं होना चाहिए-  शाहिद कपूर  

- Advertisement -

सुभाष शिरढोनकर


पिछले दिनों इस तरह की चर्चा जोरों पर रही कि शाहिद कपूर ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘योद्धा’ छोड़ दी है। इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाहिद  फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे। इस घटना पर टिप्पणी करते हुए इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों का कहना था कि ‘कबीर सिंह’ की कामयाबी के बाद शाहिद काफी घमंडी हो गए हैं और हर फिल्म के साथ वह सिर्फ अपनी चलाना चाहते हैं। उन्हें सिर्फ वही पसंद आता है जो उन्हें अच्छा लगता है।  इस तरह की खबरें भी आर्इं कि फिल्म के लिए शाहिद कपूर  द्वारा दी गई डेटस को अचानक उन्होंने अपनी मर्जी से आगे बढ़ा दिया। उसके बाद ही यह विवाद पैदा हुआ।

‘योद्धा’ के लिए शाहिद कपूर और उनके अपोजिट दिशा पटानी के नामों का आॅफिशियली अनाउंसमेंट होना बाकी था लेकिन उसके पहले ही इस तरह की बात सामने आ जाने से यह प्रोजेक्ट संकट में नजर आने लगा।  सूत्रों के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान और करण जौहर ने शाहिद को मनाने की पूरी कोशिश भी की लेकिन शाहिद तैयार नहीं हो रहे थे जबकि फिल्म की शूटिंग जल्दी हीें शुरू होनी थी। शाहिद के न मानने पर करण जौहर  किसी और एक्टर को प्रपोज करने का मन भी बना चुके थे लेकिन तभी शाहिद ने अचानक से करण जौहर की सारी शर्तें स्वीकार करते हुए फिल्म में खुद के होने की खबर को कन्फर्म कर दिया।

उम्मीद की जा रही है कि शाहिद कपूर के कन्फरमेशन के बाद अब करण जौहर किसी वक्त भी फिल्म का आॅफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

प्रस्तुत हैं इसी मुद्दे पर शाहिद कपूर के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश…

करण जौहर और निर्देशक शशांक खेतान की ‘योद्धा’ से आपने खुद को अलग कर लिया था। इसकी एक वजह आप दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज बताए जा रहे थे। फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि फिर से आप इस प्रोजेक्ट में आ गए?

-‘कबीर सिंह’ के बाद मैं कुछ ज्यादा ही बिजी चल रहा हूं। मैं समझ रहा हूं कि एक एक्टर को इतना ज्यादा भी बिजी नहीं होना चाहिए कि काम के लिए वक्त न मिले और काम पर कंसंट्रेट न कर सकें। ज्यादा काम के चक्कर में डेट इश्यू होना स्वाभाविक है लेकिन अब सब कुछ तय हो चुका है।

‘योद्धा’ की शूटिंग जनवरी में शुरू होनी थी लेकिन आपकी वजह से ऐसा नहीं हो सका। अब यह कब फ्लोर पर जाएगी?

-मैं इस महीने अपनी डेब्यू वेब सीरीज की शूटिंग के लिए गोवा जा रहा हूं। इसके बाद मार्च में इसका अगला शैड््यूल मुंबई में शुरू होगा। उसके बाद मैं ‘योद्धा’ पर काम शुरू करूंगा। यह कहना सही नहीं है कि यह फिल्म जनवरी से शुरू होनी थी और ऐसा न होने की वजह मैं हूं।  शुरू से ही करण सर की मार्च 2021 से  फिल्म की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग रही है।

आप अपनी डेब्यू वेब सिरीज के बारे में कुछ बताएं?

-इसे ‘हैप्पी एंडिंग’ और ‘स्त्री’ जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले निर्देशक राज निदिमोरू और कृष्णा डी के डायरेक्ट करेंगे। इसमें मैं विजय सेतुपति के साथ काम कर रहा हूं। यह एक एक्शन थ्रिलर प्रोजेक्ट है। इसका टायटल ‘गंवार’ रखा गया है।

आपने अमेजान प्राइम के साथ 5 फिल्मों की जो डील की है, क्या आपके डिजिटल डेब्यू की यह वेब सीरीज उसी का हिस्सा है?

-जी बिलकुल, यह उन्हीं पांच में से पहली है। बाकी 4 पर राइटिंग वर्क चल रहा है जिनमें से एक पर मैं ‘योद्धा’ के बाद जून से काम शुरू करूंगा।

साउथ की सुपर हिट फिल्म ‘जर्सी’ का हिंदी रीमेक कोरोना के कारण काफी लेट हो चुका है। अब यह फिल्म कब तक रिलीज हो सकेगी?

-इसका पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।  फिल्म के डॉयलॉग्स शूटिंग के दौरान ही ‘सिंक साउंड मैथर्ड’ में शूट किए जा चुके हैं। ऐसे में डबिंग थियेटर में जाकर अलग से डॉयलॉग रिकार्ड करने की जरूरत नहीं होगी। इसलिए उम्मीद है कि बहुत जल्दी इसका बचा हुआ काम पूरा कर, इसकी रिलीज डेट घोषित की जाएगी।

 


फीचर डेस्क Dainik Janwani

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments