Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसोतीगंज में शाकिब कबाड़ी की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त

सोतीगंज में शाकिब कबाड़ी की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त

- Advertisement -
  • परिवार के विरोध करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जनवाणी संवाददाता

मेरठ: सोतीगंज में पुलिस ने बुधवार को फिर से कार्यवाही करते हुए कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान पुलिस टीम का परिजनों ने विरोध हुआ।

WhatsApp Image 2022 01 13 at 2.00.41 AM

पुलिस ने हलका लाठीचार्ज कर विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। सदर बाजार और ब्रह्मपुरी पुलिस ने एएसपी सदर के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की।
सोतीगंज के चोर बाजार को धरातल पर लाने के लिये पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Image 2022 01 13 at 2.00.40 AM

बुधवार को सदर बाजार पुलिस ने कबाडी साकिब की तीन करोड की सम्पत्ति को कुर्क किया। इस दौरान लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी एक की न चली। सोतीगंज में पुलिस ने बुधवार को सदर सीओ सूरज राय के नेतृत्व के भारी पुलिस सदर बाजार गंज बाजार में पहुुंचा।

पुलिस ने तीन दुकान, गोदाम, एक मकान को सीज किया। सुबह के वक्त जैसे ही भारी मात्रा में पुलिस ने सोतीगंज का रुख किया तो हड़कंप मच गया। पुलिस सीधे कबाड़ी साकिब के घर पहुंची तो परिवार की महिलाओं और बच्चों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

कुछ युवकों की पुलिस से भिड़ंत भी हो गई और एक युवक ने पुलिस की बंदूक पर हाथ रखने की कोशिश को तो मामला गरमा गया। महिलाओं ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए बुरा भला बोलना शुरू कर दिया।

लोगों का विरोध इस बात का था कि पुलिस ने जब शातिर लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर ली है फिर अन्य व्यापारियों को परेशान क्यों नहीं किया जा रहा है।

इंस्पेक्टर सदर ने लोगों को बताया कि साकिब के खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।

भारी फोर्स होने के कारण पुलिस का विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। एसडीएम सदर की मौजूदगी में आवासीय और दुकानों को सीज कर दिया गया।

गल्ला समेत कई कबाड़ियों की संपत्ति कुर्क

पुलिस ने हाजी गल्ला, हाजी इकबाल, राहुल काला, साकिब और मन्नू कबाड़ी आदि के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है।

एएसपी सूरज राय के मुताबिक कबाड़ियों के खिलाफ 40 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments