जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है, “शिवसेना को लेकर स्पीकर द्वारा दिया गया फैसला पूरी तरह से गैरकानूनी था। हमने ईसीआई को जो दिया था उसके सारे सबूत हमारे पास थे। हमने जनता को सारी जानकारी दे दी थी। सबूत रखे और उनका मुखौटा हटाकर उन्हें बेनकाब कर दिया। जिसके बाद वे उग्र हो गए और अगले दिन से हमारे लोगों को ईडी और आईटी से नोटिस मिलना शुरू हो गया।
https://x.com/ANI/status/1748574511103111287?s=20
सभी बड़े नेता जो शिव सेना (यूबीटी) में शामिल होना चाहते थे, उन्हें ईडी के नोटिस मिले। उनके घर। नोटिस भेजे जाते हैं और उन्हें धमकी दी जाती है कि वे शिव सेना के करीब न जाएं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1