जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में बसे चीनी गांव के मुद्दे पर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने पूछा कि जब हमारी सीमा के अंदर चीन नया गांव बसा रहा था तो उस समय हमारे प्रधान सेवक और चौकीदार क्या कर रहे थे। आखिरकार इन चीनी गांवों पर हथौड़ा कब चलेगा।
शिवसेना ने ‘हिंदुस्तान में चीनी गांव, हथौड़ा कब चलाओगे’ शीर्षक के तहत ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि चीन ने हमारी सीमा में आकर पूरा गांव बसा लिया और हम कुछ नहीं कर सके। सेटेलाइट तस्वीरों के साथ इसकी शिकायत केंद्र सरकार तक पहुंची है। यह घटनाक्रम चिंता की बात है।
चीन ने जो लद्दाख में किया वही अरुणाचल प्रदेश में कर रहा है। शिवसेना ने कहा कि यह सब एक रात में नहीं हुआ बल्कि कई महीने चीनी सैनिक और वहां के लाल बंदरों की सरकार इस गांव को बसाने में जुटी हुई थी। किसी गांव में एक घर का निर्माण होने पर बात पूरे गांव भर में फैल जाती है लेकिनआश्चर्य है कि इसको लेकर किसी प्रकार का शोर नहीं हुआ। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार ने न निंदा ही की है और न ही कोई प्रतिक्रिया दी है।