- महंगाई को लेकर थोड़ी परेशान की बयां, बारिश में आसान हो रहा सफर
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा करने वाले शिवभक्तों के लिए इस बार यात्रा का सफर आसान हो गया है। क्योंकि इस बार भोलेनाथ की कृपा से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते शिवभक्तों का सफर आसानी से कट रहा है। इस बार कांवड़ लाने वाले शिवभक्त जहां यात्रा को सुखमय एवं सुखद बता रहे हैं। वहीं, महंगाई होने के कारण थोड़ी परेशानी भी व्यक्त कर रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पथ प्रकाश और प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम की भी शिवभक्त इस बार प्रशंसा कर रहे हैं और सरकार द्वारा शिवभक्तों के लिए लगातार किए जा रहे कार्यों की भी शिवभक्त सराहना कर रहे हैं। मन में शिव की आस्था और अटूट विश्वास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल ला रहे हैं।
पैरों में छाले और मुंह पर भोलेनाथ का जयघोष बोलकर शिवभक्त मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं। डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए शिवभक्तों का सफर आसान हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर शिवभक्त भोलेनाथ की कृपा से हो रही बारिश के कारण मंजिल की ओर आसानी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
अंकित फौजी काफी समय से शिवभक्तों की सेवा कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार बेहतर व्यवस्था है। शिवभक्तों के लिए इस बार यात्रा करने में आसानी हो रही है। सुरक्षा से लेकर पथ प्रकाश तक की व्यवस्था बेहतर है।
लोनी निवासी शिवभक्त बंटी ने बताया कि पुलिस ने रास्तों में व्यवस्था को सही रूप दिया है। खाने और रहने की भी इस बार बेहतर व्यवस्था है। मार्ग पर जगह-जगह लाइटों की बेहतर व्यवस्था होने के कारण इस बार का सफर बेहद अच्छा और खास रहा है।
मूलरूप से दिल्ली निवासी रोहित ने बताया कि पहले के मुकाबले मार्ग पर यात्रा करना इस बार ज्यादा सुगम हो गया है। इस बार बेहतरीन व्यवस्था देखने को मिल रही है। हालांकि महंगाई होने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है, लेकिन सरकार के तमाम बंदोबस्त बेहतर और सुरक्षा के लिहाज से भी इस बार शिवभक्त अपनी यात्रा को आसानी के साथ पूरी कर रहे हैं।
शिवभक्त विक्रांत फौजी उर्फ गुड्डू का कहना है कि इस बार बारिश होने से यात्रा आसान हो गई है। गर्मी अत्यधिक होने के कारण शिवभक्तों को परेशानी से जूझना पड़ता था, लेकिन इस बार जहां भोलेनाथ शिवभक्तों का साथ दे रहे हैं। वहीं, सरकार के बंदोबस्त भी बेहतर है।