- कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर उमड़ी कांवड़ियों की भीड़, डीएम और एसएसपी ने किया दौरा
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम भी कांवड़ियों का खूब साथ दे रहा है। कई दिन से हो रही बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जिसके चलते गंगनहर पटरी से बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरे। दोपहर के उमस वाली गर्मी ने कांवड़ियों की राह मुश्किल बनाई।
मगर इसके बाद बादल जमकर बरसे। जिसके बाद कांवड़ियों ने लंबा सफर तय किया। जैसे ही बारिश शुरू हुई, बम-बम भोले के जयकारों से गंगनहर पटरी गूंज उठी। वहीं, डीएम व एसएसपी ने गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया। साथ ही कई सेवा शिविरों में रुककर प्रसाद ग्रहण किया और कांवड़ियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की।
कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर समय के साथ कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां पटरी पर राजस्थान के साथ ही दिल्ली व हरियाणा के कांवड़िया गुजरने शुरू हो गए हैं। वहीं, क्षेत्रीय कांवड़िये भी जल लाने के लिए रवाना होने लगे हैं। सोमवार को सरधना से काफी संख्या में कांवड़िया हरिद्वार के लिए रवाना हुए। वहीं, गंगनहर पटरी से बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरे।
दोपहर तक उमस वाली गर्मी रही। जिसके चलते कांवड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम को देखते हुए कांवड़ियों ने शिविरों में आराम किया। मगर दोपहर के बाद मौसम ने फिर करवट ली और बादल झमाझम बरस पड़े। बारिश होते ही बम-बम भोले के जयकारों से गंगनहर पटरी गूंज उठी। गंगनहर पटरी पर बड़ी संख्या में कांवड़िया उतर आए। बारिश के बीच कांवड़ियों ने लंबा सफर तय किया।
वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। सेवादारों ने भी कांवड़ियों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर के समय डीएम दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गंगनहर पटरी का निरीक्षण करते हुए व्प्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कई सेवा शिविरों में रुककर प्रसाद ग्रहण किया और कांवड़ियों व शिविर संचालकों ने व्यवस्था के बारे में जनाकारी ली। कहा कि यदि किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो तत्काल संपर्क कर सकते हैं।
इंस्पेक्टर के साथ इमरान लेकर चले कंधे पर कांवड़
आस्था का मेला अपने पूरे चरम पर है। कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। कांवड़ यात्रा में पुलिस न केवल सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही है। बल्कि कांवड़ियों की ख्ूाब सेवा भी कर रही है। सरधना पुलिस द्वारा दो दिन से सेवा शिविर में अपने स्तर से भोजन की व्यवस्था कराने के साथ ही स्वयं ही कांवड़ियों को भोजन कराने का काम कर रही है।
सोमवार को भी सरधना पुलिस की ओर से फलों का वितरण किया गया। इतना ही नहीं सुबह के समय सरधना पुल के पास कलश वाली भारी भरकम कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियां थक गए तो पुलिस ने उनकी सेवा की। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी, कांस्टेबल अर्जुन और कांस्टेबल इमरान खान ने उनकी कांवड़ अपने कंधों पर उठाई और चल पड़े।
करीब पांच किमी नानू पुल तक शिवभक्तों की कांवड़ कंधों पर लेकर पुलिसकर्मी चले। पुलिस द्वारा इस तरह की सेवा जिसने भी देखी, सभी ने उनकी तारीफ की। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य व्यवस्था को संभालने के साथ ही कांवड़ियों की सेवा करना है।