- जिला प्रशासन के साप्ताहिक बंदी प्रभावी कराने के है निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला प्रशासन के सख्त आदेशों के बावजूद भी पूर्ण साप्ताहिक बंदी का असर देखने को नहीं मिला। शहर के मुख्य बाजारों में कुछ दुकानदार दुकाने खोलकर बैठे रहे। श्रम विभाग के अधिकारियों ने खुली दुकानों के चालान भी काटे। जिससे दुकानदारों में हड़कंम मचा रहा।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। जिसके चलते जिलाधिकारी जसजीत कौर ने रविवार की साप्ताहिक बंदी दिवस का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिये है। लेकिन बावजूद भी कुछ दुकानदार साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं।
शिकायतों के बावजूद कुछ व्यापारी श्रमिकों से अवकाश में कार्य लेते हैं। जिसको देखते हुए एडीएम अरविन्द कुमार ने भी इसके लिए बाकायदा टीम गठित कर निर्देशों का पालन न करने वाले दुकानदारों की सूची बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिये है। सरकार के निर्देश के बाद जिले में अफसर साप्ताहिक बंदी को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं।
पिछले कई सप्ताह से श्रम विभाग के अधिकारी लगातार शहर में साप्ताहिक बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शहर में खुली मिलने वाली दुकानों के चालान काट कर साप्ताहिक बंदी में दुकानें बंद रखने की अपील कर रहे हैं। लेकिन कुछ दुकानदार बंदी में भी दुकानें खोल रहे हैं।
रविवार को भी शहर के बड़ा बाजार, सिटी मार्किट, नया बाजार, माजरा रोड, वीवी इंटर कॉलेज रोड, दिल्ली रोड आदि स्थानों पर कुछ दुकानें खुली पाई गई। श्रम विभाग के अधिकारियों ने कई दुकानदारों के चलान भी काटे गए, लेकिन चलान काटने के बावजूद भी दूसरे स्थानों पर दुकानों खुली रही।